कुत्ते के शौच को लेकर एससी महिला से की मारपीट
हिसार, 3 नवंबर (हप्र)
कुत्ते का जंगल (शौच) का मुद्दा उठाने की बात को लेकर अनुसूचित जाति की महिला के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने उसके पड़ोसी, उसकी पत्नी, मां एक अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। हिसार पुलिस ने बताया कि सदर थाना ने जुगलान गारंव निवासी बबली देवी की शिकायत पर उनके पड़ोसी सेवा सिंह, उसकी पत्नी संतोष, मां व सतपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर को सुबह जब वह घर में सफाई कर रही थी तो पड़ोसी सेवा सिंह व उसकी पत्नी संतोष व मां आई और उसके बाल खींचकर कहा कि उनके घर में आपके कुत्ते ने जंगल (पोट्टी) किया है, उसको साफ करो। जब उसने कहा कि वह अपने कुत्ते को घर पर ही रखते हैं तो सेवा सिंह गुस्से में आ गया और कुत्ते को ईंट मारी जो उसकी बेटी ज्योति, पूजा व पुत्रवधू ममता के पांव में लगी। इसके बाद उसने व उसकी बेटी ने शोर मचाया तो उसका पति उसका पति व बेटे कमरे से बाहर आए तो सेवा सिंह के परिजनों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इसके बाद पड़ोसी मौके पर आ गए और समझाया कि दीपावली के त्यौहार का दिन है, झगड़ा मत करो और पड़ोसियों ने उनकी जांच बचाई। इसके बाद जाते हुए वे धमकी देकर गए कि इनके साथ मिर्चपुर कांड दोहराना है।