मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वार्ड 17 में 1 करोड़ 15 लाख की लागत से होगा एससी बस्तियों का जीर्णोद्धार

10:19 AM Nov 24, 2024 IST
पानीपत में शनिवार को विकास कार्यों का शिलान्यास करते विधायक प्रमोद विज। -हप्र

पानीपत, 23 नवंबर (हप्र)
पानीपत शहरी विधानसभा के वार्ड 17 में एस सी बस्तियों के जीर्णोद्धार के कार्य 1 करोड़ 15 लाख की लागत से किए जाएंगे। लंबे समय से एस सी बस्तियों के जीर्णोद्धार के लिए प्रयासरत विधायक प्रमोद विज के प्रयास अब सिरे चढ़ने जा रहे हैं।
हरियाणा सरकार ने विधायक विज की पहल पर पानीपत की सभी 28 बस्तियों के जीर्णोद्धार हेतु 44 करोड़ की राशि प्रेषित की है, विधायक विज ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं जो प्रदेश को संवेदनशील मुख्यमंत्री मिला है जो सदैव गरीब कल्याण हेतु चिंतित रहते हैं। उन्होंने कहा कि वो बस्तियों को जीर्णोद्धार की राशि भेजने हेतु पानीपत की जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त करते हैं।

Advertisement

ये होंगे कार्य

बस्तियों के पुनरुथान के दौरान गली, नाली, सवरेज और ड्रेन बनाने के कार्य होंगे जिससे जनजीवन पहले से बेहतर हो सके। वार्ड 17 में लगभग 46 लाख की लागत से बनी 4 धर्मशालाओं में निर्माण कार्य किए जाएंगे। विधायक प्रमोद विज ने लगभग 16 लाख की लागत से परशुराम धर्मशाला में होने जा रहे निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया एवं लगभग 30 लाख की लागत से विश्वकर्मा धर्मशाला, गुरु गोरखनाथ धर्मशाला एवं वाल्मीकि धर्मशाला में होने वाले निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। वार्ड में होने जा रहे निर्माण कार्यों के लिए निवर्तमान पार्षद प्रमोद देवी ने विधायक प्रमोद विज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक के नेतृत्व में वार्ड में चहुंमुखी विकास हुआ है।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम के अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश भारद्वाज, महामंत्री बलवान सरोहा, राजवीर चौहान, भाजपा नेता जसमेर शर्मा, अजय शर्मा, प्रदीप योगी समेत समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement