मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसबीआई शाखा चीका ने स्कूली छात्रों के लिए दिए कंप्यूटर, वाटर कूलर

08:55 AM Dec 12, 2023 IST

गुहला चीका (निस) : भारतीय स्टेट बैंक की शाखा गुहला चीका (50096) द्वारा सीआरएस एक्टिविटी डिजिटलाइजेशन ऑफ प्राइमरी स्कूल कार्यक्रम के तहत राजकीय सस्कृतिक मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल चीका में तीन लाख बीस हजार रुपए का सामान भेंट किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार ने बताया कि छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके इसको लेकर बैंक की तरफ से स्कूल में चार कंप्यूटर, वाटर कूलर, आरओ, पंद्रह पंखे, दस कुर्सी व डबल बैटरी का इंनवर्टर उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं और इन्हें अच्छी शिक्षा दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी है। प्रबंधक ने बताया कि चीका में पटियाला रोड़ पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पिछले 52 सालों से गुहला क्षेत्रवासियों को बेहतर बैंकिंग सेवा उपलब्ध करवा रही है। स्कूल प्रिंसिपल अशोक कुमार ने बैंक शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार व स्टाफ का आभार जताया।

Advertisement

Advertisement