मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘सेव’संस्था ने जींद शहर में चलाया स्वच्छता अभियान

08:15 AM Nov 03, 2024 IST
जींद शहर में शनिवार को आयोजित स्वच्छता अभियान में शामिल सेव संस्था के सदस्य। -हप्र

जींद (जुलाना), 2 नवंबर (हप्र)
सामाजिक संस्था सोसाइटी फोर एडवांसमेंट आफॅ विलेज एंड अर्बन इंवायरमेंट ‘सेव’ ने शनिवार को जींद शहर में पटियाला चौक सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से हांसी रोड एरिया में स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाया। सेव संस्था के प्रधान नरेंद्र नाडा की अध्यक्षता में चलाये गये इस अभियान के दौरान सदस्यों ने दुकानों के बाहर पड़े पॉलिथीन को उठाते हुए लोगों को स्वच्छ भारत का संदेश दिया। उन्होंने खासकर को दुकानदारों से रूबरू होते हुए कहा कि सभी दुकानों के बाहर गेट पर डस्टबिन होना चाहिए। जब तक हर दुकान के बाहर डस्टबिन नहीं होगा, तब तक सारा कूड़ा डस्टबिन में डाला ही नहीं जा सकता। कूड़े से भरा डस्टबिन नगर परिषद की गाड़ी को देना चाहिए। प्रधान नरेंद्र नाडा ने कहा कि हर नागरिक स्वच्छता की आदत अपनाएं, जिससे हमारा शहर, गांव और देश स्वच्छ होगा। इस दौरान वानप्रस्थी सत्य मुनि, रोहतास गुप्ता, बलवीर श्योकंद, बलजीत सिंह रेढू , महेश सैनी नंबरदार, सुजान सिंह पूनिया, बलबीर सिंह , हरबीर सिंह, संजय सैनी ,अजय नागपाल आदि ने योगदान किया।

Advertisement

Advertisement