‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ उसके बाद ससुराल परिवार से मरवाओ’
बरनाला,17 मार्च (निस)
बरनाला में 14 फरवरी को एक विवाहिता की उससे ससुराल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को विवाहिता के परिजनों ने हातों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर सबने हाथों में तख्तियां पकड़ी हुई थीं जिन पर लिखा हुआ था ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उसके बाद ससुराल परिवार से मरवाओ’। उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते इंसाफ की मांग। मृतका के पिता अश्वनी कुमार ने बताया कि उनकी बेटी सोनिया रानी (36) की शादी हंडियाया रोड प्रगटसर गुरुद्वारा के सामने रहने वाले संदीप सिंह से 2012 में हुई थी। उसके दो बेटे हैं। 14 फरवरी को सोनिया के पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी बेटी रानी को कुछ हो गया है। जब वह बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि बेटी की लाश बेड पर पड़ी थी जिसके गले में फंदे का निशान था। उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी लड़की को पति संदीप सिंह उर्फ सनी, सास रघुवीर कौर व ससुर जगदीश ने मारा है। जब उन्होंने विरोध किया तो पुलिस ने मामला दर्ज कर ससुर को गिरफ्तार कर लिया परंतु 2 आरोपी बाहर घूम रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बाकी दोषियों की गिरफ्तार न किया गया तो वह शहर बंद करने को मजबूर होंगे।