मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Saurabh Murder Case : तांत्रिक क्रिया से जुड़ते नजर आ रहे सौरभ राजपूत हत्याकांड के तार, अनुष्ठान किए जाने का शक गहराया

05:23 PM Mar 21, 2025 IST
featuredImage featuredImage

मेरठ (उप्र), 21 मार्च (भाषा)

Advertisement

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के तार तांत्रिक क्रिया से जुड़ते नजर आ रहे हैं। हत्या की जांच में एक नया मोड़ आया है, जिसमें उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला द्वारा तांत्रिक अनुष्ठान किए जाने का शक गहरा गया है।

हालांकि, पुलिस ने अभी तक तंत्र-मंत्र के दावों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों का आरोप है कि साहिल का अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के प्रति जुनून था। सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान मुख्य कारण थे। मुस्कान और साहिल दोनों ही इसमें शामिल थे। रेणु देवी ने आरोप लगाया कि मुस्कान और साहिल दोनों ही तांत्रिक अनुष्ठान करते थे। दोनों ने तंत्र-मंत्र करके मेरे बेटे की हत्या कर दी। मुस्कान के माता-पिता कविता और प्रमोद रस्तोगी ने भी आरोप लगाया, ‘‘साहिल ने अंधविश्वास से ही मुस्कान को अपने कब्जे में किया हुआ था।

Advertisement

उनका आरोप है कि साहिल की तंत्र क्रिया मुस्कान के दिमाग पर ऐसे हावी हुई कि वह अपनी छह साल की बेटी पीहू को भी खुद से दूर करने लगी। मुस्कान के माता-पिता ने आरोप लगाया कि साहिल ने मुस्कान को पूरी तरह नशे की लत में डाल दिया था और अंधविश्वासी बना दिया था। साहिल के पड़ोसियों ने बताया कि वह अक्सर पीले और काले रंग के कुर्ते पहनता था जिस पर ‘महाकाल' लिखा होता था और उसके शरीर पर धार्मिक और रहस्यमय प्रतीकों के कई टैटू होते थे।

पड़ोसियों ने बताया कि साहिल का कमरा अजीबोगरीब तस्वीरों से भरा हुआ था, जिसमें ड्रैगन और अन्य आकृतियों के चित्र शामिल थे। एक पड़ोसी ने बताया कि साहिल के कमरे से कई अन्य डरावनी तस्वीरें भी मिली हैं। कमरे में बीयर की खाली बोतलें मिली हैं। साहिल केवल बिल्ली को खाना खिलाने के लिए बाहर जाता था। उसके कमरे की लाइट बंद रहती थी। इस बीच, मुस्कान के पुलिस को दिए गए बयानों से पता चलता है कि साहिल ने उसे हत्या करने के लिए उकसाया। पुलिस के मुताबिक, मुस्कान ने अपने बयानों में कहा है कि साहिल ने कहा था, ‘तुम्हें सौरभ को मारना होगा, तभी हम एक नई जिंदगी शुरू कर पाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक, साहिल ने मुस्कान के हाथों सौरभ की हत्या कराई और फिर उसके सीने पर बैठकर तीन बार चाकू दिल में घोंपा। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह से जब इस हत्याकांड में कथित तौर पर तंत्र-मंत्र की संलिप्तता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘‘मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

मुस्‍कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर 4 मार्च को कथित तौर पर सौरभ की हत्या कर दी थी। इसके बाद उन्होंने शव को कई टुकड़ों में काट दिया और उसे ड्रम में बंद करके सीमेंट और रेत से सील कर दिया। इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए। पुलिस ने शव बरामद कर 18 मार्च को दोनों को वापस आने पर गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsMeerutMeerut Crime NewsMuskan RastogiSahil ShuklaSaurabh Murder CaseSaurabh's mother Renu DeviUP Crimeuttar Pradeshक्राइमचौधरी चरण सिंह जिला कारागारदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज