IPL 2025 : आरसीबी ने केकेआर पर 7 विकेट की जीत के साथ शुरू किया अभियान, कोहली ने खेली 59 रन की नाबाद पारी
कोलकाता, 22 मार्च (भाषा)
IPL 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 के मौजूदा सत्र के पहले मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को सात विकेट से हराया।
आरसीबी ने केकेआर को आठ विकेट पर 174 रन पर रोकने के बाद 16.2 ओवर में तीन विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 59 रन की पारी खेली जबकि फिल सॉल्ट ने 56 और रजत पाटीदार ने 34 रन का योगदान दिया।
इससे पहले अपनी शानदार मेजबानी के साथ शाहरुख खान ने समारोह में “चार चांद” लगा दिए। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण निस्संदेह वह क्षण था जब शाहरुख ने पूर्व आरसीबी कप्तान के साथ ‘झूमे जो पठान’ पर उनके साथ डांस किया।
इस दौरान पूरा ईडन गार्डन ‘कोहली कोहली’ के शोर से गूंज उठा। कुछ ही समय में प्रशंसकों ने शाहरुख और कोहली के ‘झूमे जो पठान’ डांस के वीडियो अपलोड करके सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।