सतपाल जांबा ने मोबाइल लैब से हो रही जांच प्रक्रिया को समझा
कैथल, 12 दिसंबर (हप्र)
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से पानी की जांच हेतु चलाई जा रही मोबाइल लैब पूंडरी के 7 गांवों सहित पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा के गांव में पहुंची। विधायक ने मोबाइल लैब द्वारा की जाने वाली जांच प्रक्रिया के बारे में जाना। विभाग की ओर से चीफ कैमिस्ट अमित राणा व जिला सलाहकार दीपक कुमार ने विस्तार से पानी जांच की प्रक्रिया के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने विभाग द्वारा पानी की शुद्धता को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना करने के साथ ही जरुरी आदेश भी दिए। जिला सलाहकार दीपक कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को पानी की जांच हेतु मोबाइल लैब ने 7 गांवों फतेहपुर, दुलयानी, जाम्बा, टयौंठा, दुसैन, रसीना व अहमदपुर में पानी के सैंपल लिए। इसमें पानी की टीडीएस, पीएच, फ्लॉराइड, आयरन, टोटल-हार्डनेस, सल्फेट, नाइट्रेट, जिंक, ट्रबीडिटी की जांच होती है।
लैब में 10 पैरामीटर की जांच की जाती है। दीपक कुमार ने बताया कि 80 बीमारियां साफ पानी न मिलने के कारण होती है। ग्रामीण क्षेत्र से जीपीएस ट्रैकिंग से मौके पर ही सप्लाई चालू कर सैंपल एकत्रित किए जाते हैं ताकि ग्रामीणों में पानी की गुणवत्ता, स्वच्छता और उपयोगिता को लेकर पारदर्शिता बनी रहे और लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके।
रिपोर्ट आते ही घरों में सप्लाई किया जा रहा पानी पीने योग्य है या नहीं इसका पता चल जाएगा। अगर पानी पीने योग्य नहीं है तो यह रिपोर्ट विभाग की वेबसाइट पर अपलोड होने के साथ-साथ संबंधित गांव के कनिष्ठ अभियंता के पास भी जाएगी। अगर पानी सभी पैरामीटर पर फेल हो जाता है तो विभाग द्वारा तुरंत ट्यूबवेल से सप्लाई बंद की जाएगी।