सामाजिक कार्य सशक्त परिवर्तन लाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण : टिपरचंद शर्मा
फरीदाबाद, 5 जनवरी (हप्र)
वार्ड नंबर 43 की भावी पार्षद पद की उम्मीदवार पारुल प्रमोद राणा द्वारा आयोजित 11वें चिकित्सा एवं सुविधा शिविर का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा ने किया। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें इलाके के निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। भाजपा नेता पं. टिपर चंद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में सशक्त परिवर्तन लाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और वे इस तरह के आयोजनों को हमेशा समर्थन देंगे। आयोजन के सफल संपन्न होने पर आयोजकों और समर्थकों की सराहना की गई, जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम से इसे संभव बनाया। शिविर में क्षेत्रवासियों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई, जिसमें मुफ्त चिकित्सा जांच, मुफ्त दवाइयां, मुफ्त आंखों के चश्में शामिल थे। इसके अलावा शिविर में कई प्रमुख हस्तियों ने हिस्सा लिया। जिनमें क्षेत्रीय नेता, समाजसेवी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्रमुख थे। इस आयोजन ने लोगों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा दिया। शिविर के आयोजन के दौरान पारुल प्रमोद राणा ने समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन सकारात्मक बदलाव लाते हैं।