सर्व कर्मचारी संघ का फैसला, तेज होगा आंदोलन
यमुनानगर,16 जनवरी (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने अपनी लम्बित मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने का फैसला किया है। जींद में 19 जनवरी को आगामी रणनीति का ऐलान किया जाएगा। राज्य महासचिव नरेश कुमार व राज्य सचिव मांगेराम तिगरा ने यमुनानगर में कहा कि हरियाणा सरकार की जनविरोधी नीतियों की पोल खोलने व सभी सरकारी विभागों के नियमित व अनियमित कर्मचारियों को लामबंद करने के लिए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 19 जनवरी को सफीदों रोड जींद में कन्वेंशन आयोजित करेगा।
संघ कार्यालय दशहरा ग्राउंड में एसकेएस जिला कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने कर्मचारियों व आम जनता की मांग, मुद्दों को नजरअंदाज करके लगातार तीसरी बार सरकार बना ली है। वर्तमान भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों में हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करके कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, नयी पेंशन व यूपीएस स्कीम को भंग करके पुरानी पेंशन बहाल करने, सरकारी विभागों में 2 लाख के करीब खाली पड़े पदों पर पक्की भर्ती करने, सरकारी विभागों के निजीकरण पर रोक लगाकर इनका विस्तार करने, महंगाई भत्ते के अनुसार आवास भत्ते में बढ़ोतरी करने, कच्चे कर्मचारियों की छंटनी रोकने, लगातार बढ़ रही महंगाई पर रोक लगाने, बेरोजगारी को दूर करने व शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली आदि सेवाओं को सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाने के बजाय जनता को धर्म, जाति व इलाके के नाम पर बांटने का कार्य किया जा रहा है।
इन सब मुद्दों को लेकर संघ ने यह निर्णय लिया है कि 19 जनवरी को जींद में कार्यकर्ताओं को जागरूक करके आगामी आंदोलनों की घोषणा की जाएगी और सरकार की जनविरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला किया जाएगा। बैठक में रिटायर्ड संघ से जोत सिंह,जरनैल चनालिया, एसकेएस ब्लॉक साढौरा से पवन शर्मा, जगाधरी से प्रेम प्रकाश, रादौर से दिनेश तंवर, वरिष्ठ उपप्रधान राकेश धनखड़, कैशियर सतीश कुमार, उपप्रधान कृष्ण सैनी, बिजली से अमरपाल आर्य, स्वास्थ्य से विजय कुमार, अग्निश्मन से रिंकु कुमार, नगरपालिका से विक्की पारचा, आकाश मचल, हुड्डा से अनिल कुमार, राजकुमार, अध्यापक संघ से संजय काम्बोज, मनीष तंवर, मैकेनिकल-41 से सुरेंद्र काला आदि मौजूद रहे।
उधर, स्वास्थ्य विभाग ठेका कर्मचारी यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला कार्यकारिणी की एक जनरल मीटिंग सिविल अस्पताल में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान विजय कुमार ने कि व संचालन कैशियर अनिल जूड़ा ने किया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कौशल कर्मचारियों की लोकल समस्याओं व जॉब सिक्योरिटी को लेकर गंभीर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि सरकार के गलत रवैये को लेकर स्वास्थ्य के कौशल कर्मचारी 19 जनवरी को जींद में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य स्तरीय कन्वेंशन में भाग लेंगे और लामबंदी करके संघ के आगामी आंदोलनों में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। इस मौके पर सुभाष कुमार,सुबेराम,कमलकांत, पंकज, संजीव, सुमित, गुरप्रीत, मांगे राम, अमित, संजीव और उत्तरी राम आदि उपस्थित रहे।