For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हर गांव में बना देना चाहिए एक सोलर पावर हाउस : विज

06:36 AM Jan 22, 2025 IST
हर गांव में बना देना चाहिए एक सोलर पावर हाउस   विज
जयपुर में मंगलवार को ऊर्जा मंत्रियों की क्षेत्रीय कार्यशाला में हिस्सा लेते हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज।
Advertisement

चंडीगढ़, 21 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज प्रदेश के हर गांव में एक सोलर पावर हाउस बनाए जाने के पक्षधर हैं। इसके लिए वे राज्य सरकार को सुझाव भी दे चुके हैं। विज का मानना है कि गांव स्तर पर सोलर पावर हाउस स्थापित होने से बिजली उत्पादन बढ़ेगा और स्थानीय जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। विज का प्लान है कि गांव के सोलर पावर हाउस से ही गांवों में किसानों को ट्यूबवेल सप्लाई हो ताकि किसानों को हर समय बिजली मिल सके।
उनका कहना है कि किसानों के सभी ट्यूबवेल संचालित होंगे तो इससे किसानों को कोई एेतराज भी नहीं होगा। वे मंगलवार को जयपुर में ऊर्जा मंत्रियों की क्षेत्रीय कार्यशाला में बोल रहे थे। केंद्रीय नवीन एवं नवीनीकरण मंत्रालय द्वारा इसका आयोजन किया गया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी सहित अन्य राज्यों के ऊर्जा और बिजली मंत्री भी उपस्थित थे। विज ने बताया कि ये सुझाव उनके द्वारा किसानों की जरूरतें जैसे कि जहां पर पानी गहरा है और 10 किलो वाट की मोटर नहीं चलती है, को मद्देनजर रखते हुए दिया है। इसी प्रकार से किसानों के लिए भी कुसुम योजना भी चालू की गई है। हरियाणा ने अपने टारगेट को हिट किया है बल्कि हम टारगेट के पास पहुंच चुके हैं ताकि हरियाणा का हर किसान अपने ट्यूबवेल को सोलर एनर्जी से चलाएं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने ‘सूर्यघर’ योजना दी है। इसे वे एक प्रकार से कम आय वालों को मुफ्त बिजली मानते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement