सर्व कर्मचारी संघ ने किया आंदोलन का ऐलान
जींद (जुलाना) (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने राज्य प्रधान धर्मवीर फोगाट की अध्यक्षता में रविवार को बैरागी धर्मशाला जींद में अपने 15 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर राज्य स्तरीय कन्वेंशन की, जिसमें सभी जिलों, ब्लॉकों व यूनियनों के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। संघ की ओर से सरकार को दो बार मांग पत्र पर बातचीत करने के लिए समय देने हेतु पत्र लिखे गए हैं,परन्तु सरकार की ओर से न तो मांगों का समाधान किया गया है और न ही बातचीत के लिए समय दिया जा रहा है। इसलिए कन्वेंशन में अगले आंदोलन की घोषणा की गई। जिसमें 1-2 फरवरी व 8-9 फरवरी को प्रदेश के सभी विधायकों को प्रदर्शन करते हुए मांगों का ज्ञापन दिया जाएगा। कन्वेंशन का संचालन महासचिव नरेश कुमार ने किया। इस मौके पर संदीप सांगवान, सुखदर्शन सरोहा, जरनैल सिंह, नरेंद्र दिनोद, सचिव मांगे राम तिगरा, जयवीर चहल, महेंद्र बोयत, सतबीर स्वामी, जगमिन्द्र,मुकेश खर्ब, सुरेश राठी, प्रेम गिलोडिया आदि मौजूद रहे।