51 कन्याओं का सामूहिक विवाह 23 को
जींद (हप्र)
जींद के वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादियां करवाने की तैयारियों पर विचार किया गया। बैठक में बजरंग गर्ग ने कहा कि 23 मार्च को अग्रसेन भवन, हिसार में संगठन द्वारा जरूरतमंद 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में गाजे-बाजे के साथ शहर में भव्य बारात निकाली जाएगी और विवाह हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि संगठन का यह प्रयास समाज में जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई प्रेरणा बनेगा। सामूहिक विवाह के अंतर्गत हर जोड़े को जरूरत का सारा सामान दिया जायेगा। कन्यादान शहर के प्रमुख समाजसेवियों द्वारा किया जाएगा। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल, प्रदेश प्रचार मंत्री राजेंद्र गुप्ता, प्रदेश उप प्रधान कैलाश सिंगला, प्रदेश सचिव रमेश गर्ग, प्रदेश सह सचिव सुरेश गोयल व निरंजन गोयल, सोशल मीडिया इंचार्ज गौरव गर्ग, मोहित बंसल, बॉबी जिंदल,आदि मौजूद रहे।