For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरसंघचालक मोहन भागवत आज देंगे एकता का संदेश

11:52 AM Sep 21, 2024 IST
सरसंघचालक मोहन भागवत आज देंगे एकता का संदेश
Advertisement

समालखा, 20 सितंबर (निस)
अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को पट्टीकल्याणा स्थित सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र पर शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन गुजरात के प्रसिद्ध भागवत कथाकार रमेश भाई ओझा द्वारा किया गया। इस अवसर पर रमेश भाई ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने आशीर्वचन में कहा कि हम सभी को परमात्मा ने जीवन एक साथ जीने के लिए दिया है। जिंदगी को पार्टनरशिप में जीना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं सभी साधु-संतों को भी वनवासी क्षेत्रों में कथा और प्रवचन के लिए बोलते रहता हूं ताकि देश की अखंडता और एकता कायम रहे दूसरे विधर्मी वहां पहुंच कर उसका फायदा न उठाएं। इससे पहले सिक्किम की बहनों ने बुद्ध प्रार्थना की प्रस्तुति दी । बताया गया है कि आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार शाम के सत्र का उद्घाटन करने के पश्चात देश की 80 विभिन्न जनजाति प्रतिनिधियों के द्वारा उनके अपने रीति रिवाज और परंपरा के अनुसार अपनी जनजाति पूजा पद्धति का प्रदर्शन कर एकता का संदेश देंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement