मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव में नशे के खात्मे के प्रयासों को प्राथमिकता से लें सरपंच

07:09 AM Dec 12, 2024 IST
फतेहाबाद में बुधवार को ब्लॉक के सरपंचों के साथ जिला परिषद् चेयरपर्सन सुमन खीचड़। -हप्र

फतेहाबाद, 11 दिसंबर (हप्र)
सरपंच अपने गांव में नशे के खात्मे को लेकर ठोस कदम उठाएं और इसके लिए होने वाले हर सम्भव प्रयासों को प्राथमिकता दें। यह
बात जिला परिषद चेयरपर्सन एडवोकेट सुमन खीचड़ ने आज फतेहाबाद ब्लॉक के सरपंचों की बैठक लेते हुए कही।
बीडीपीओ ब्लॉक फतेहाबाद में आयोजित बैठक में सरपंचों से जिप चेयरपर्सन ने कहा कि आज इलाके में नशा हमारी युवा पीढ़ी को खत्म कर रहा है। नशे की दलदल में फंसकर हमारा युवा आज अपराध की तरफ तेजी से बढ़ रहा है, जो कि व्यक्तिगत और सामाजिक दोनों ही दृष्टिकोण से चिंता का विषय है।
इसके अलावा गांव में पीने के पानी, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूली बच्चों की शिक्षा, मनरेगा के तहत जरूरतमंद परिवारों को मजदूरी प्रदान करना आदि मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से सरपंच पूरा करें।
विकास कार्यों के साथ गांव में नशे के प्रकोप को रोकना, गांव के विकास में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकना, युवाओं को रोजगार के प्रति प्रेरित करना, महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए प्रयास करना, सामाजिक कार्यों में ग्रामीणों की रुचि पैदा करने जैसे कार्यों को भी अपनी जिम्मेवारी के तौर पर सरपंच लेकर चलें।
बैठक में सरपंचों ने अपने गांव इलाके में अपनी समस्याएं चेयरपर्सन के समक्ष रखीं, जिनका जल्द समाधान करने का आश्वासन चेयरपर्सन ने दिया। बैठक में फतेहाबाद पंचायत समिति अध्यक्ष पूजा चराइपोत्रा, फतेहाबाद ब्लॉक सरपंच अध्यक्ष सीताराम सरपंच, सरपंच गुरबेज सिंह, सुरेश कम्बोज, महेंद्र लखेरा, विक्रम, सरपंच प्रतिनिधि रत्न सिंह सहित लगभग सभी गांवों के सरपंच उपस्थित थे।

Advertisement

जिप चेयरपर्सन ने औचक किया निरीक्षण

पंचायत कार्यालय में जिप चेयरपर्सन ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मचारी गैर-हाजिर मिले तो कुछ जनता की शिकायतों के प्रति गम्भीर नहीं दिखे। इस मौके पर उपस्थित बीडीपीओ अनिल कुमार के जरिये जिला परिषद चेयरपर्सन ने असंतुष्टि जताई और भविष्य में इन सब लापरवाही के लिए चेतावनी जारी की। इस मौके पर जिप चेयरपर्सन ने कार्यालय के हाजिरी रजिस्टर
और रिकॉर्ड की चैकिंग की।

Advertisement
Advertisement