For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

घोघड़ियां की मेधावी छात्राओं को सरपंच प्रतिनिधि ने स्कूटी देकर किया सम्मानित

07:02 AM Nov 04, 2024 IST
घोघड़ियां की मेधावी छात्राओं को सरपंच प्रतिनिधि ने स्कूटी देकर किया सम्मानित
जींद के घोघड़ियां में रविवार को मेधावी छात्राओं को स्कूटी देकर सम्मानित करते सरपंच प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

जींद, 3 नवंबर (हप्र)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा में हरियाणा में टाॅप-10 में शामिल रहीं घोघड़ियां गांव की छात्राओं को रविवार को सम्मानित किया गया।
गांव के सरपंच प्रतिनिधि दीपक ने इलेक्टि्रक स्कूटी भेंट कर इन छात्राओं का मान बढ़ाया। साथ ही सरपंच प्रतिनिधि दीपक ने ऐलान किया कि गांव का अगर कोई भी युवा आईपीएस या आईएएस की परीक्षा पास करता है, तो वह अपनी तरफ से सवा दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देंगे।
रविवार को घोघड़ियां के डीएन माॅडल स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मौण खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष दलबीर सिंह, दिलबाग आर्य, राम अवतार शर्मा, सोमनाथ गोयल, बलराज खटकड़, दिनेश बूरा, कहसून सरपंच प्रतिनिधि श्रीकांत शर्मा, भौंसला सरपंच नसीब, छापड़ा सरपंच अमीर सिंह, प्याऊ माजरा सरपंच रामकेश मौन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
गांव के सरपंच प्रतिनिधि दीपक बूरा ने कहा कि गांव में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने और छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना को पैदा करने के लिए उन्होंने घोषणा की थी कि गांव के चारों स्कूल, जिनमें दो निजी स्कूल भी शामिल हैं, इनमें जो भी छात्रा प्रदेश में टाप-10 में आएगी, उसे इलेक्टि्रक स्कूटी प्रदान करेंगे।
गांव की छात्रा स्नेहा ने दसवीं में 500 में से 495 अंक, श्रुति ने 490 अंक, प्रियंका ने 490 अंक प्राप्त किए हैं। 12वीं कक्षा में छात्रा मौसम ने 500 में से 489 अंक और महक ने 488 अंक प्राप्त कर टाप-10 में अपना स्थान बनाया।

Advertisement

बेटियों की शिक्षा के लिए प्रयासरत

सरपंच प्रतिनिधि दीपक ने कहा कि गांव में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए तथा बेटियों को भी बेहतर शिक्षा के लिए वह प्रयासरत हैं। सरपंच प्रतिनिधि ने यह भी बताया कि उनके गांव में दसवीं तथा 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाओं के लिए सेंटर मिल गया है। अब बेटियों को बोर्ड की परीक्षा देने के लिए उचाना, छात्तर समेत दूर नहीं जाना पड़ेगा और गांव में ही बोर्ड की परीक्षाएं दे पाएंगी। इससे आसपास के गांवों को भी फायदा होगा। सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि गांव के विकास, शिक्षा में सुधार के लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement