क्रिकेट टूर्नामेंट में गांव सरदारपुरा की टीम विजयी
07:07 AM Jan 05, 2025 IST
Advertisement
अबोहर, 4 जनवरी (निस)
जय बसंती माता वेलफेयर क्लब गांव डंगर खेड़ा द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को गांव सरदारपुरा और गुरुहरसहाय के गांव सोहन सिंह वाला की टीम के बीच हुआ। इसमें सरदारपुरा की टीम विजेता रही। समापन समारोह में सरपंच यूनियन के पूर्व प्रधान एवं भाजपा नेता सुशील सिहाग मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर सुशील सियाग ने विजेता तथा उप विजेता टीम को इनाम वितरित करते हुए युवाओं को नशों से दूर रहकर खेल और अपने कैरियर पर ध्यान देने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज पंजाब में नशे का छठा दरिया बह रहा है जिसे रोकने के लिए सरकार तथा पुलिस प्रशासन को दृढ़ इच्छा शक्ति की आवश्यकता है।
Advertisement
Advertisement