सरदार पटेल ने अंग्रेजों द्वारा विभक्त भारत को बनाया अखण्ड : मनसुख
चंडीगढ़, 28 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा 1908 की ओर से मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149 वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय अधिवेशन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें देशभर से आए समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया।
केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री (खेल एवं युवा मामले) मनसुख मांडविया व हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने बतौर मुख्यअतिथि समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अंग्रेजों द्वारा विभक्त भारत को अखण्ड बनाया। इस प्रयास को विफल करके सरदार पटेल ने अखण्ड भारत का निर्माण किया। रियासतों का एकीकरण सरदार पटेल की प्रतिभा, साहस और कौशल का बहुत बड़ा उदाहरण है। भव्य समारोह में देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। सरदार पटेल ने गरीबों और किसानों के लिए जीवन भर कार्य किया। समारोह में सोमेंद्र तोमर राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश ने सरदार पटेल के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। यशवीर सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष गुर्जर महासभा ने समारोह में पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया।
गुर्जर समाज का अहम योगदान : राजेश नागर
हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि वे मेरठ की धरा को प्रणाम करते हुए समस्त समाज का आभार जताते हैं। उन्हें मंत्रीपद तक पहुंचाने में गुर्जर समाज का अहम योगदान रहा है। जिन्होंने मेरठ से फरीदाबाद जाकर उन्हें अच्छे मतों से जिताने का काम किया। वे और उनका परिवार यह कर्ज कभी नहीं उतार पाएगा। इस क्षेत्र से उनका पारिवारिक नाता है। नागर ने कहा कि जो फर्ज आपने चुनावों में पूरा किया। अब उनका कर्तव्य बनता है कि वे समाज के कुछ काम आएं। गुर्जर समाज ने हमेशा देश के प्रहरी की भूमिका निभाई है।