मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरस्वती चैनल बना कई जिलों के लिए वरदान : धुम्मन

08:52 AM Jul 20, 2023 IST

कुरुक्षेत्र, 19 जुलाई (हप्र)
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र शहर में 18 किलोमीटर लंबी पक्की ड्रेन सरस्वती को मिलने से शहर में से पानी निकालने में तेजी आई है। कुरुक्षेत्र शहर में सरस्वती चैनल की क्षमता 200 क्यूसेक है और इस समय सरस्वती चैनल में 2 हजार क्यूसेक पानी चल रहा है। इस समय एसईएल साइफन पर सरस्वती 12 हजार क्यूसेक पानी आगे लेकर चल रही है। बोर्ड उपाध्यक्ष धुमन सिंह बुधवार को सरस्वती साइफन पर निरीक्षण करने के उपरांत बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरस्वती ड्रेन में बरसात के दौरान पांच से सात हजार क्यूसेक पानी होता है, यही पानी कुरुक्षेत्र में बाढ़ का कारण बनता था, मगर इस बार सरस्वती चैनल की क्षमता बढ़ने से सरस्वती कई जिलों की पालनहार साबित हुई है। खानपुर कोलियां से एसवाईएल तक सरस्वती के निरंतर बहाव से किसानों को भी बड़ी राहत मिली है। इससे क्षेत्र में चार्जिंग लेवल बढ़ेगा और बारिश में आने वाला 5 से 7 हजार क्यूसेक पानी भी सीधा बहेगा, इससे शहर में बाढ़ के आने का खतरा भी कम होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पानी की बूंद-बूंद बचाने सहेजने की पहल को आगे बढ़ाने के लिए जल संचय की योजना बनाई है। धुम्मन सिंह किरमच ने बताया कि अधीक्षक अभियंता अरविंद कौशिक ने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
जिलोंधुम्मनवरदानसरस्वती