संस्कृत भाषा देश के गौरवमयी इतिहास की कुंजी : सत्य पाल जैन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 16 नवंबर (हप्र)
चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सत्य पाल जैन ने कहा है कि संस्कृत भाषा भारत के गौरवमयी इतिहास की कुंजी है और देश की विशाल विरासत को समझने के लिये इस भाषा का ज्ञान होना ज़रूरी है। इसलिये छात्रों को इसका और अधिक अध्ययन करना चाहिये।
जैन शनिवार प्रात: सरकारी मॉडल स्कूल, सैक्टर-40 ए में, स्कूल द्वारा ‘संस्कृत दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों एवं अध्यापकों को सम्बोधित कर रहे थे। जैन ने कहा कि शिक्षा एवं योग्यता पर सभी का बराबर का हक है और आर्थिक रूप से गरीब घर में
पैदा होने वाला बच्चा भी अपने परिश्रम एवं मेहनत से देश और दुनिया में उच्च से उच्च स्थान प्राप्त कर सकता है।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य जगपाल सिंह, समाजसेवक राकेश उप्पल एवं स्कूल के अध्यापक एवं भारी संख्या में छात्र भी उपस्थित थे। जैन ने छात्रों को पुरस्कार वितरण किया तथा स्कूल की ओर से जैन को सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।