संकल्प पत्र भाजपा के लिए वचन पत्र : गौरव पाडला
कैथल, 20 नवंबर (हप्र)
हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार का संकल्प पत्र हमारे लिए वचन पत्र है, जिसके हर एक वादे को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पूरा करेंगे।
वर्ष 2014 और 2019 के संकल्प पत्रों के वादों को भी भाजपा सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में नायब सरकार अपना योगदान दे रही है और विकसित भारत के साथ-साथ हरियाणा भी और तेज गति से विकसित बनेगा।
अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौरव पाडला ने कहा कि नायब सरकार अपने संकल्प पत्र के वादों को लगातार पूरा कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने अपने संकल्प-पत्र के 2 और वचनों को पूरा किया है। सरकार ने हरियाणा राज्य के गठन से पहले के पट्टेदारों को भूमि का मालिकाना हक दिया है।
साथ ही एचकेआरएन और आउटसोर्स पार्ट-1 व पार्ट-2 के अनुबंधित कर्मचारियों की सेवा सुरुक्षा की तर्ज पर शेप श्रेणियों जैसे एक्सटेंशन लेक्चरर, इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक की गेस्ट फैकल्टी जैसी अनेक श्रेणियों के अनुबंधित कर्मचारियों की सेवाओं को सुरक्षित करने का कानून बनाया है।