मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

संधवां ने जापान दौरे से लौटे सात विद्यार्थियों को किया सम्मानित

07:58 AM Aug 02, 2024 IST
पंजाब विधानसभा सचिवालय में जापान दौरे से लौटे विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करते स्पीकर कुलतार सिंह संधवां। -हप्र
Advertisement

चंडीगढ़, 1 अगस्त (हप्र)
पंजाब के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने जापान के दौरे से लौटे पंजाब के सात विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। श्री संधवां ने कहा कि यह गर्व और संतोष की बात है कि पंजाब के इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की सांस्कृतिक योजना के तहत जापान का दौरा किया है। उन्होंने बताया कि ये सभी विद्यार्थी सरकारी स्कूलों से संबंधित हैं और उन्होंने मेरिट सूची में उच्च स्थान प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों को एक सप्ताह के दौरे के दौरान जापान की संस्कृति, विज्ञान और तकनीकी विधियों को समझने का अवसर मिला। श्री संधवां ने सचिवालय में हरमनदीप कौर (मानसा), जसमीत कौर (संगरूर), संजना कुमारी (पटियाला), सपना और दीपिका (बठिंडा), गुरविंदर कौर (फिरोजपुर) और ख्वाहिश (जालंधर) को विशेष रूप से सम्मानित किया। स्पीकर ने इन विद्यार्थियों से जापान दौरे के बारे में विस्तार से बातचीत की। उन्होंने विद्यार्थियों को विधानसभा हाउस भी दिखाया और विधानसभा में चल रहे विधायकी कार्यों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह, विधायक जसविंदर सिंह, विधायक संदीप जाखड़ और विधायक बरिंदर गोयल के अलावा विद्यार्थियों के माता-पिता और शिक्षक भी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement