पार्किंग विवाद में वकील पर की फायरिंग
मानसा/बरनाला (निस) : वीरवार को मानसा जिले की कचहरी में पार्किंग को लेकर गोलियां चलीं। दरअसल कार खड़ी करने को लेकर एक युवक का वकील से विवाद हो गया था। इस पर आरोपी ने वकील पर फायरिंग कर दी। हालांकि वकील बाल-बाल बच गया। गोली चलने से सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है। थाना सिटी के इंचार्ज दलजीत सिंह ने बताया कि जिला कचहरी में पार्किंग को लेकर वकील अमरिंदर सिंह मान और एक युवक में विवाद हो गया। इसमें बरनाला के अर्शदीप सिंह ने वकील अमरिंदर सिंह मान पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आरोपी अर्शदीप सिंह को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि आरोपी अर्शदीप सिंह अपने पिता के साथ किसी काम के सिलसिले में कचहरी आया हुआ था।
वकीलों ने बताया कि वकील अमरिंदर सिंह मान अपनी गाड़ी में जा रहे थे। इस दौरान आरोपी की गाड़ी गलत तरीके से पार्क की गई थी। जब वकील ने उसे गाड़ी हटाने के लिए हार्न मारा तो आरोपी भड़क गया। उसने वकील की गाड़ी पर फायर कर दिया। हालांकि गोली वकील को न लगकर गाड़ी की सीट पर लगी। इसके बाद गुस्साए वकीलों ने हड़ताल कर पुलिस को शिकायत दे दी है।