मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सामुदायिक भवन खजूरी में 28 को होगा समरस गंगा उत्सव

08:18 AM Jan 25, 2024 IST
यमुनानगर में आयोजित बैठक में भाग लेते समरस गंगा उत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारी। -हप्र

यमुनानगर (हप्र)

Advertisement

समरस गंगा उत्सव आयोजन समिति की बैठक समिति के संरक्षक विनोद कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें खजूरी के सामुदायिक भवन में 28 जनवरी को होने वाले समरस गंगा उत्सव की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया। संरक्षक विनोद कुमार ने बताया कि उत्सव में पूर्वजों, संतों व महापुरुषों द्वारा शुरू की गई कुछ श्रेष्ठ परम्पराओं व संस्कारों को कैसे संरक्षित किया जाए, इस पर विचार किया जायेगा। इन संस्कारों व संस्कृति को युवा पीढ़ी भी आत्मसात करे, इसकी योजना की जाएगी। समाज में कुटुंब प्रबोधन, गौ सेवा, जैविक खेती, पर्यावरण संरक्षण, सामजिक समरसता, सनातन जीवन मूल्यों का संरक्षण व सामाजिक सद्भावना कैसे स्थापित हो, इस पर विचार व चिंतन होगा। समाज में इन सभी विषयों पर काम कर रहे बंधु अपना अनुभव साझा करेंगे तथा आगामी योजना बनाएंगे। इस अवसर समिति पदाधिकारी कुंवर पाल, हरिंदर मोहन, रविंद्र, अमित, भानु राम आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement