मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संभल हिंसा : उपद्रवियों के पोस्टर लगवाएगी उत्तर प्रदेश सरकार

06:37 AM Nov 28, 2024 IST
संभल में बुधवार को हिंसाग्रस्त क्षेत्र में मौजूद सुरक्षाकर्मी। - प्रेट्र

लखनऊ, 27 नवंबर (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश सरकार संभल में हाल ही में हुई हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई उपद्रवी तत्वों से करेगी। इन तत्वों की पहचान के लिए जगह-जगह उनके पोस्टर लगवाए जाएंगे। संभल शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी में स्थित जामा मस्जिद के पिछले रविवार को हो रहे सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी जिसमें 6 लोग मारे गए थे। इस दौरान हुए पथराव में सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान हुआ था।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया, ‘उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को इनाम भी दिया जा सकता है।’ सरकार ने वर्ष 2020 में भी इसी तरह की एक पहल में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा के आरोपियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगवाए थे। लेकिन बाद में अदालत के आदेश पर उन्हें हटा दिया गया था।

Advertisement

संभल हिंसा पूर्व नियोजित थी : हिंदू पक्ष के वकील

संभल की शाही जामा मस्जिद में गत रविवार को हुआ सर्वे अदालत के आदेश पर नहीं होने के मस्जिद प्रबंध समिति के आरोपों के बाद बुधवार को हिंदू पक्ष के वकील ने गोपाल शर्मा ने कहा, ‘दोबारा सर्वे कोई जल्दबाजी का निर्णय नहीं था। इस सर्वे का आदेश एडवोकेट कमिश्नर का था।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है यह (हिंसा) पूर्व नियोजित था। उस समय उक्त मस्जिद में दूसरे पक्ष (मुस्लिम पक्ष) की ओर से तीन अधिवक्ता, मस्जिद कमेटी के लोग और इमाम भी मौजूद थे और उन्होंने भी शांति की अपील की थी।’

Advertisement
Advertisement