NIA ने मानव तस्करी गिरोह की जांच के सिलसिले में 22 स्थानों पर छापेमारी की
09:58 AM Nov 28, 2024 IST
Advertisement
नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा)
Advertisement
NIA Raid: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने साइबर धोखाधड़ी में संलिप्त कई कॉल सेंटर में काम करने के लिए युवाओं को लुभाने वाले मानव तस्करी गिरोह (Human Trafficking Gang) की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को छह राज्यों में 22 स्थानों पर छापे मारे।
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर की जा रही है। बिहार के गोपालगंज में पुलिस द्वारा दर्ज किया गया यह मामला एक संगठित गिरोह से संबंधित है, जो नौकरी के बहाने भारतीय युवाओं को विदेश ले जाता है और उन्हें साइबर धोखाधड़ी में संलिप्त फर्जी कॉल सेंटर में काम करने के लिए मजबूर करता है।
Advertisement
Advertisement