For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक्शन में आये समालखा के नवनिर्वाचित विधायक मनमोहन भड़ाना

08:29 AM Oct 12, 2024 IST
एक्शन में आये समालखा के नवनिर्वाचित विधायक मनमोहन भड़ाना
Advertisement

समालखा, 11 अक्तूबर (निस)
समालखा से नवनिर्वाचित विधायक मनमोहन भड़ाना शुक्रवार को एक्शन मोड में नजर आए। नयी अनाज मंडी का दौरा करते हुए उन्होंने एसडीएम के सामने ठेकेदार को फटकारते हुए कहा कि अब पहले की तरह काम नहीं चलेगा। विधायक बनने के बाद मनमोहन भड़ाना पहली बार अनाज मंडी पहुंचे। यहां मंडी में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को सुना। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान बलजीत सिंह रूहल, मास्टर प्रेम सिंह,जयपाल छौक्कर,जाट धर्मार्थ सभा के प्रधान सुभाष कुहाड़ व मंडी के अन्य व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को रखा उन्होंने मंडी के काफी पुराने एक शैड का मुद्दा उठाया, जिसमें बताया कि काफी पुराना शैड हो चुका है इसके नीचे फसलों को नहीं डाला जा सकता ,क्योंकि ऊपर से छत टूट कर नीचे गिरती रहती है इसलिए इसकी छत को बदलवाया जाए, इसके अलावा मंडी में सफाई व्यवस्था को लेकर भी विधायक के सामने बात आई तो उन्होंने मौका पर ही जाकर सभी जगह पर टॉयलेट की व्यवस्था को दिखा जो खराब पाई गई, इस पर विधायक ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा। इतना ही नहीं एसडीएम अमित कुमार ने मंडी में सफाई व्यवस्था करवाने वाले ठेकेदार की पेमेंट रोकने को कहा जिस पर मार्केट कमेटी सचिव सविता जैन ने सफाई ठेकेदार का बचाव करते हुए कहा कि टॉयलेट व्यवस्था सुचारू रूप से साफ करवाते हैं लेकिन आज ही नहीं हो पाई। मंडी में पीने के पानी की समस्या का मुद्दा उठाते हुए मास्टर प्रेम सिंह ने कहा कि मंडी फेस 2 में पीने के पानी की पाइपलाइन नहीं दबाई गई, यहां गोदाम की पाइपलाइन से ही पीने के पानी की पाइपलाइन में पानी आ रहा है और वह पानी भी काफी गंदा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement