6 माह से नहीं मिला वेतन, मिड-डे मील यूनियन ने मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
भिवानी, 16 अक्तूबर (हप्र)
मिड- डे मील कार्यकर्ताओं को गत् 4 से 6 महीनों का मानदेय न मिलने के विरोध में मिड- डे मील कार्यकर्ता यूनियन ने आज नगराधीश के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर यूनियन की जिला भिवानी प्रधान राजबाला व जिला सचिव ने कहा कि स्कूलों में नौनिहालों के लिए खाना बनाने वाली मिड-डे मील कुक कम हेल्पर्स को पिछले 4 से 6 महीनों का मानदेय नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मिड-डे मील कुक कम हैल्पर्स को मानदेय भुगतान नहीं हुआ, ऊपर से दीपावली का त्यौहार नजदीक है। मिड-डे मील कुक कम हैल्पर्स बेहद गरीब परिवारों से है। परिवार की आजिविका का यही एकमात्र सहारा है।
उन्होंने कहा कि दीपावली से पूर्व मानदेय भुगतान किया जाए। इस अवसर पर एआईयूटीयूसी जिला सचिव कामरेड राजकुमार बासिया और संतोष, दर्शना, शीला, कमला, मीना, सुषमा, रेखा, कमलेश, सावित्री सहित अन्य कुक उपस्थित रहे।