मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कई साल से लटका सैनिक विहार प्रोजेक्ट हुआ पूरा, मैंबरों को बांटे पोजेशन लैटर

09:48 AM Nov 08, 2023 IST
सैनिक सोसायटी के निवर्तमान प्रधान राकेश धुन्ना सैनिक विहार सैक्टर-88 प्रोजेक्ट के फ्लैटधारकों को पोजेशन लैटर बांटते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 7 नवंबर (हप्र)
सैनिक सोसायटी का दस सालों से अधर में लटका प्रोजेक्ट सैनिक विहार सेक्टर-88 प्रोजेक्ट पूरा होने की कगार पर है। यहां 702 फ्लैट धारक है, जिन्हें निवर्तमान प्रधान राकेश धुन्ना ने पोजेशन लैटर बांटे और हैंडओवर किया। राकेश धुन्ना ने बताया कि उक्त प्रोजेक्ट को लेकर पिछले दस सालों से संघर्ष चल रहा था और उन्होंने सदस्यों से वादा किया था कि दीवाली से पूर्व वह उन्हें यह प्रोजेक्ट पूरा करके देंगे और अब यह प्रोजेक्ट पूरा होने के कगार पर पहुंच गया है। इस दौरान सैनिक विहार वेलफेयर के प्रधान सुशील शर्मा सहित अनेक मेम्बरों व पदाधिकारियों ने राकेश धुन्ना का फूल मालाओं से स्वागत किया।
गौरतलब है कि उक्त प्रोजेक्ट पिछले 10 सालों से लंबित चल रहा था, जिसको लेकर निवर्तमान प्रधान राकेश धुन्ना ने लम्बी लड़ाई लड़ी और आखिरकार 702 परिवारों को अपने उनके आशियाने मिलने का रास्ता नजर आने लगा। इस मौके पर सैनिक सोसायटी के निवर्तमान प्रधान राकेश धुन्ना ने सभी सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने सोसायटी के पूर्व डायरेक्टर जयभगवान शर्मा, स्व. ओंकार निरंकार, अनीता दहिया, पूनम आहुजा, अंजू आदि का भी धन्यवाद किया तथा इस पूरे प्रोजेक्ट को सम्पूर्ण करवाने मेें राजीव भनोट, अशोक कुमार त्यागी, दौजी सिंह, नरेन्द्र छाबड़ा, कैलाश मुद्गिल, आशीष गुप्ता, राकेश जयसवाल, सतीश, संदीप नेहरा, राधे श्याम गुप्ता, दिलीप पटवारी, शाहिद रजा, राजेन्द्र सिंह पालीवाल व अन्य सभी सदस्यों का विशेष योगदान व सहयोग रहा।

Advertisement

Advertisement