मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Saif Ali Khan Attacked : हमलावर के चेहरे की पहचान करेगी पुलिस, आरोपी की हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ाई 

08:40 PM Jan 24, 2025 IST

मुंबई, 24 जनवरी (भाषा)

Advertisement

मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को यहां एक अदालत को बताया कि उसे पिछले सप्ताह अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी व्यक्ति के चेहरे की पहचान की पुष्टि करनी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह वही व्यक्ति है जो बांद्रा में अभिनेता की इमारत के सीसीटीवी फुटेज में दिखा था।

पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर (30) को पिछली हिरासत अवधि समाप्त होने पर बांद्रा में एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया, जिसने उसकी पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी। फाकिर को 19 जनवरी को अभिनेता के घर में चोरी के इरादे से घुसने और चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Advertisement

महत्वपूर्ण पहलुओं पर की जानी है पूछताछ 

पुलिस ने फाकिर की और अधिक हिरासत की मांग करते हुए कहा कि जांच में पर्याप्त प्रगति हुई है, लेकिन मामले के महत्वपूर्ण पहलुओं पर आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जानी है। पुलिस की ओर से पेश सरकारी अभियोजकों के एस पाटिल और प्रसाद जोशी ने कहा कि आरोपी के चेहरे की पहचान की पुष्टि की आवश्यकता है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह वही व्यक्ति है जो अभिनेता की इमारत के सीसीटीवी फुटेज में दिखा था।

आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा

पुलिस ने अदालत को यह भी बताया कि उसे आरोपी के पैरों के निशानों का मिलान खान के आवास पर पाए गए पैरों के निशान से करना है। उस समय आरोपी ने जो जूते पहने हुए थे, वे अभी तक बरामद नहीं हुए हैं। अपराध में इस्तेमाल किए गए चाकू का एक गायब हिस्सा भी अभी तक नहीं मिला है और आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।
Advertisement
Tags :
attack on saif ali khanBollywood NewsEntertainment NewsHindi NewsKareena KapoorMumbai PoliceNewssaif ali khanSaif Ali Khan AttackSaif Ali Khan Attackedsaif ali khan newsShariful Islamकरीना कपूरसैफ अली खानसैफ अली खान आवाससैफ अली खान पर हमलासैफ अली खान समाचारसैफ पर हमलाहिंदी समाचार