For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Israel Hamas Ceasefire : हमास ने 4 बंधकों के नाम किए प्रकाशित, कल गाजा से होंगे रिहा

10:55 PM Jan 24, 2025 IST
israel hamas ceasefire   हमास ने 4 बंधकों के नाम किए प्रकाशित  कल गाजा से होंगे रिहा
इस्राइल के तेल अवीव में होस्टेजेज स्क्वायर पर महिलाएं सब्त के स्वागत के लिए प्रार्थना करती हुईं। रॉयटर्स
Advertisement

तेल अवीव, 24 जनवरी (एपी)

Advertisement

हमास चरमपंथी समूह ने चार बंधकों के नाम प्रकाशित किए हैं और इस बारे में उसने कहा है कि वह गाजा पट्टी में युद्धविराम के तहत शनिवार को उन्हें रिहा करेगा। इजराइल की ओर से नामों की तत्काल पुष्टि नहीं की गई।

हमास ने शुक्रवार को ये नाम जारी किए। बंधकों को शनिवार को रिहा किया जाएगा। इसके बदले में, इजराइल द्वारा कैद या हिरासत में लिए गए दर्जनों फलस्तीनियों को रिहा किया जाएगा। इस बीच, गाजा में बंधक बनाए गए लोगों के रिश्तेदारों ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से सभी शेष बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने की अपील की है।

Advertisement

उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी उनके रिश्तेदारों की रिहाई के लिए दबाव बनाए रखने की अपील की। इजराइल और हमास के बीच छह सप्ताह का युद्धविराम छठे दिन में प्रवेश कर गया है। इस बीच, इजराइल के लोग उन चार बंधकों के नामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिन्हें गाजा में बंधक बनाए गए 90 से अधिक लोगों में से मुक्त किया जाएगा।
हमास ने इस बारे में कोई सटीक सूचना जारी नहीं की है कि कितने बंधक अब भी जीवित हैं। युद्ध विराम समझौते के पहले चरण में, इजराइल द्वारा पकड़े गए सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों के बदले में 33 बंधकों को क्रमिक रूप से मुक्त किये जाने की उम्मीद है। रविवार को युद्ध विराम के पहले दिन, 90 फलस्तीनी कैदियों के बदले में पहले तीन इजराइली बंधकों को रिहा किया गया।
इस युद्धविराम ने गाजा में 15 महीने से जारी रहे युद्ध को फिलहाल रोक दिया है। गाजा के स्वास्थ्य प्राधिकारों के अनुसार, 47,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। समझौते के अनुसार, शुक्रवार को हमास द्वारा अगले दिन रिहा किए जाने वाले और चार बंधकों के नामों की घोषणा की जाएगी, जिसके बाद इजराइल भी इस बारे में एक सूची जारी करेगा कि किन फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा।
Advertisement
Tags :
Advertisement