पेड़-पौधे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ बनाए रखते हैं भूजल का स्तर : त्रिवेणी बाबा
इस अवसर पर त्रिवेणी बाबा के नेतृत्व में कर्मचारी व युवाओं ने त्रिवेणी का रोपण किया तथा जल एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक भूमिका निभाने का संकल्प लिया। इसके उपरांत त्रिवेणी बाबा ने वर्षा जल संचयन, टपका सिंचाई और पानी के सदुपयोग के विभिन्न तरीकों की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी।
उन्होंने कहा कि पौधारोपण न केवल पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखता है, बल्कि यह भूजल स्तर को बनाए रखने में भी सहायक होता है। इस प्रकार के आयोजनों से लोगों में जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ती है तथा वे यह जान पाते हैं कि यदि हम आज जल व पर्यावरण की दिशा में कार्य करेंगे तो आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित कर पाएंगे।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा, प्रदीप, साहिल अजय, सुरेंद्र कुमार, अजीत कुमार, गोलू सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।