मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पेड़-पौधे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ बनाए रखते हैं भूजल का स्तर : त्रिवेणी बाबा

02:07 AM Mar 23, 2025 IST
featuredImage featuredImage
भिवानी में शनिवार को त्रिवेणी रोपित करते त्रिवेणी बाबा व अन्य। -हप्र
भिवानी, 22 मार्च (हप्र)जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हरित पर्यावरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शनिवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर त्रिवेणी बाबा ने कस्बा लोहारू के लोक निर्माण विभाग में त्रिवेणी रोपित कर उपस्थित लोगों को जल संरक्षण का महत्व बताया।
Advertisement

इस अवसर पर त्रिवेणी बाबा के नेतृत्व में कर्मचारी व युवाओं ने त्रिवेणी का रोपण किया तथा जल एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक भूमिका निभाने का संकल्प लिया। इसके उपरांत त्रिवेणी बाबा ने वर्षा जल संचयन, टपका सिंचाई और पानी के सदुपयोग के विभिन्न तरीकों की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी।

उन्होंने कहा कि पौधारोपण न केवल पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखता है, बल्कि यह भूजल स्तर को बनाए रखने में भी सहायक होता है। इस प्रकार के आयोजनों से लोगों में जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ती है तथा वे यह जान पाते हैं कि यदि हम आज जल व पर्यावरण की दिशा में कार्य करेंगे तो आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित कर पाएंगे।

Advertisement

इस अवसर पर पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा, प्रदीप, साहिल अजय, सुरेंद्र कुमार, अजीत कुमार, गोलू सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
bhiwaniत्रिवेणी बाबा