For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरदासपुर में बोले-1 जून को भाजपा सरकार बनाएगी

08:10 AM May 25, 2024 IST
गुरदासपुर में बोले 1 जून को भाजपा सरकार बनाएगी
जालंधर में फतेह रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
Advertisement

रवि धालीवाल/ट्रिन्यू
गुरदासपुर, 24 मई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सब कुछ स्क्रिप्ट के मुताबिक चल रहा है और 1 जून को भाजपा की सरकार बनना तय है। वह दीनानगर में दिनेश सिंह बब्बू (गुरदासपुर), अनीता सोम प्रकाश (होशियारपुर) और तरणजीत सिंह संधू (अमृतसर) के पक्ष में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि “गलत मत समझो, 1 जून को हम एक बार फिर सरकार बनाएंगे।’ उन्होंने कहा कि गुरदासपुर और भाजपा के बीच विशेष रिश्ता है और उन्होंने कहा कि जब वह पंजाब भाजपा के प्रभारी हुआ करते थे तो अक्सर इस संसदीय क्षेत्र का दौरा करते थे। उन्होंने चार बार के पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना का नाम लिया। मोदी ने कहा, ‘उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की। उन्होंने पुल बनाए और महत्वपूर्ण विकास परियोजनाएं भी लाईं। जब वह वाजपेयी कैबिनेट में मंत्री थे तो नौकरशाह अक्सर उनके काम करने के तरीके की प्रशंसा करते थे। हालांकि, उन्होंने सांसद सनी देओल के बारे में एक भी शब्द नहीं बोला। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत सिख गुरुओं के बलिदान को याद करते हुए की। मोदी-मोदी के नारों के बीच पीएम ने कहा, ‘मैं यहां आपका आशीर्वाद लेने आया हूं, जब आप वोट डालें तो पिछले दस वर्षों के मेरे ट्रैक रिकॉर्ड को ध्यान में रखें। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसके पास दूरदृष्टि है, जो भारत को आगे ले जाने की क्षमता रखती है। जरा देखिए कि हम जम्मू-कटड़ा एक्सप्रेसवे का निर्माण कैसे कर रहे हैं और यह भी देखें कि भाजपा रेलवे का आधुनिकीकरण कैसे कर रही है। पीएम ने कहा,’मैं ही वह व्यक्ति था जिसने 1984 के सिख विरोधी दंगों की फाइल को फिर से खोला और यह भी सुनिश्चित किया कि दोषियों को सजा मिले।’ सीएम भगवंत मान की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा, ‘देखिए कैसे पंजाब के सीएम अपने ‘मालिक’ को अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाने के लिए तिहाड़ जेल जाते हैं।

Advertisement

जालंधर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का विरोध करने के लिये जमा हुए किसान। -सरबजीत सिंह

पंजाब सरकार जो भी आदेश पारित करती है, उसमें उनके ‘मालिक’ अरविंद केजरीवाल की मंजूरी होती है। वह कब तक पंजाब को तिहाड़ से चलाते रहेंगे?” उन्होंने मान की तुलना पूर्व सीएम अमरिन्दर सिंह से करते हुए कहा, ‘जब अमरिन्दर मुख्यमंत्री थे तब दिल्ली स्थित कांग्रेस हाईकमान पंजाब सरकार चलाना चाहता था।
पूर्व सैन्यकर्मी कैप्टन अमरिन्दर ने आदेशों का पालन करने से इनकार कर दिया और परिणामस्वरूप इस्तीफा दे दिया।’ अपने 30 मिनट के भाषण के अंत में मोदी ने तरनजीत सिंह संधू की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनके साथ दस साल तक काम किया है। वह एक सक्षम अधिकारी हैं, इसलिए, उनके लिए वोट करें।’

उनका गुब्बारा फूट गया है, इंडिया गठबंधन को कोई भी वोट नहीं देना चाहता

जालंधर (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ‘इंडिया’ गठबंधन पर तीखा हमला जारी रखते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन का ‘गुब्बारा’ फूट गया है और कोई भी उसे अपना वोट नहीं देना चाहता। जालंधर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि देश में पांच चरणों का मतदान हो चुका है और छठा चरण शनिवार को होने वाला है, जिसके लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने गुरदासपुर जिले में एक रैली को संबोधित किया। इस लोकसभा चुनाव में पंजाब में उनकी पहली रैली बृहस्पतिवार को पटियाला में हुई। मोदी ने कहा, ‘उनका गुब्बारा फूट गया है।’ उन्होंने कहा कि कोई भी कांग्रेस और ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को अपना वोट नहीं देना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘अगर आप जालंधर में चौक पर खड़े होकर 100 लोगों से पूछेंगे कि किसकी सरकार बनने जा रही है तो 90 लोग कहेंगे कि मोदी की सरकार लौटेगी।’ उन्होंने कहा कि जब जनता फिर से मोदी सरकार बनाने का मन बना चुकी है तो किसी और को वोट देने की गलती कौन करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने पिछले 10 वर्ष में एक नया दौर देखा है जबकि कांग्रेस शासन के दौरान, लोग उन समस्याओं से ग्रस्त थे जिन्हें उन्होंने हल किया। मोदी ने कहा कि एक समय था जब देश में आतंकवाद का खतरा बढ़ रहा था, उनकी सरकार ने उसकी कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा, ‘देश समझता है कि जहां कांग्रेस है, वहां समस्याएं रहेंगी। जहां भाजपा है, वहां समाधान हैं। यही कारण है कि पूरा देश एक स्वर में कह रहा है कि चार जून को ‘400 पार’।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement