काम छोड़ सड़कों पर उतरे सफाई कर्मचारी
झज्जर,14 जुलाई (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर नगर परंिषद झज्जर के सफाई कर्मचारियों ने झज्जर में शुक्रवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला फूंका। प्रदर्शन से पूर्व सफाई कर्मचारी यहां झज्जर नगर परिषद कार्यालय के प्रांगण में एकत्रित हुए और बाद में शहरभर में प्रदर्शन करते हुए यहां अम्बेडकर चौक पर पहुंचे। यहां सफाई कर्मचारियों ने अपने हाथों में उलटी झाडू लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सफाई कर्मचारियों के प्रधान शिवम चावरिया ने कहा कि सरकार की उनके संगठन के साथ विभिन्न मांगों पर सहममती बनी थी। सरकार की तरफ से प्रदेश के 4298 सफाई कर्मचारियों व 68 सिवरमैन को नियमित करने का आदेश जारी कर रखा है। लेकिन झज्जर परिषद के कर्मचारी उसी आदेश पर कुंडली मारकर बैठे है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अगले तीन दिन में परिषद अधिकारी सरकारी आदेश को लागू नहीं करते है और समान काम-समान वेतन का एरियर उनके खातों में नहीं डालते है तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।