मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साधु-संतों ने पूजा-अर्चना कर शुरू किया धार्मिक समारोह

11:54 AM Oct 27, 2024 IST
पिहोवा के डेरा गरीबनाथ में पूजा-अर्चना करते नाथ संत। -निस

पिहोवा, 26 अक्तूबर (निस)
एक ओर जहां सिद्ध बाबा डेरा गरीबनाथ में चलने वाले दो दिवसीय समारोह के लिए साधु-संतों का आना लगातार जारी है, प्रशासन अभी तक कोई प्रबंध नहीं कर सका है। गूगा माड़ी पुलिस थाना की सड़कों में गहरे गड्ढे पड़े हैं तथा सड़क किनारे लगे हुए गंदगी के ढेर प्रशासन की लापरवाही की कहानी सुना रहे हैं। वहीं, समारोह स्थल के आसपास साधुओं ने अपना डेरा जमा लिया है। साधुओं के आने-जाने वाले रास्ते पर भी अभी तक टूटी-फूटी ईंटे व गंदगी पड़ी हुई है। साधु-संतों को रामलीला भवन से पीछे से आने वाली सड़क की दुर्दशा के कारण वहां से चलना अति कठिन हो रहा है। आवारा पशुओं के कारण साधु-संतों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
समारोह में 28 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित अनेक मंत्री अति विशिष्ट तथा गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे। वहीं, आज नाथ संप्रदाय के साधु-संतों ने इकट्ठे होकर समारोह प्रारंभ होने से पहले पूजा-अर्चना की तथा यज्ञ में आहुतियां डालीं। इस मौके पर पीर शेरनाथ 12 रामतो के महंत योगी कृष्णनाथ, 18 रमतो के महंत योगी समुंदरनाथ, योगी लहरनाथ, योगी खुशीनाथ, योगी वेदनाथ, पंचम नाथ, रूपनाथ केशवनाथ, रेवती नाथ सहित नाथ संप्रदाय के अनेक साधु-संतों ने भाग लिया।

Advertisement

Advertisement