मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नाटक के जरिए दिखाया सिखों का बलिदान

07:45 AM Dec 27, 2024 IST

चंडीगढ़, 26 दिसंबर (ट्रिन्यू)
श्री गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 35 ने सिख शहीदों के बलिदान और वीरता को समर्पित कार्यक्रम की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में श्री गुरु तेग बहादुर जी, माता गुजरी जी, चार साहिबजादों और चालीस मुक्ते की स्थायी विरासत का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रमजीत सिंह खालसा और प्रद्युमन सिंह के साथ-साथ चीफ़ खालसा दीवान और चंडीगढ़ गुरुद्वारा अस्थापन कमेटी के सदस्यों सहित प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों के गर्मजोशी से स्वागत के साथ हुई।
गुरुद्वारा अस्थापन कमेटी के जनरल सेक्रेटरी गुरजोत सिंह साहनी, चेयरमैन जसबीर सिंह उप्पल और मैनेजर चरणजीत सिंह की उपस्थिति ने इस अवसर के महत्त्व को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम सिख शहीदों द्वारा किए गए गहन बलिदानों को श्रद्धांजलि थी।
रविंद्र सिंह सोढ़ी और गुरशरण सिंह द्वारा लिखित और बनिंद्रजीत सिंह बन्नी द्वारा निर्देशित सृष्टि दी चादर
नामक एक शक्तिशाली ऐतिहासिक नाटक ने सिख गुरुओं और शहीदों के बलिदान के चित्रण से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नाटक ने दर्शकों को सिख इतिहास में बहादुरी और बलिदान की स्थायी विरासत की याद दिला दी। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा पारंपरिक सिक्ख मार्शल आर्ट का कौशल सटीकता और ऊर्जा के साथ प्रदर्शित करते हुए उत्कृष्ट गतका प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम का समापन स्कूल की प्रिंसिपल प्रीतिंदर कौर द्वारा दिए गए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Advertisement

Advertisement