मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चौथे, पांचवें से कांग्रेस को दूसरे स्थान पर ले आये सचिन कुंडू

11:46 AM Oct 10, 2024 IST

पानीपत, 9 अक्तूबर (हप्र)
पानीपत ग्रामीण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी महीपाल ढांडा को विधानसभा चुनाव में इस बार 101079 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी एवं युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू को 50867 वोट मिले है, जिसमें महीपाल ढांडा ने एक बड़े मार्जिन 50212 वोटों के अंतर से सचिन कुंडू को हराया है लेकिन सचिन कुंडू इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जमानत बचाने व दूसरे नंबर पर रहने में कामयाब रहे है। पानीपत ग्रामीण हलके में इससे पहले हुए तीन बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी दो बार चौथे स्थान पर व एक बार पांचवे स्थान पर रहे है और कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत भी नहीं बच पाई थी। बता दे कि पानीपत ग्र्रामीण हलके में परिसीमन के बाद 2009 में पहली बार चुनाव हुए थे और उसमें आजाद उम्मीदवार ओमप्रकाश जैन ने 23770 वोट लेकर इनेलो की बिमला कादियान को 6636 वोटों के अंतर से हराया था। 2009 के चुनाव में बिमला कादियान 17134 वोट लेकर दूसरे, आजाद उम्मीदवार धारा सिंह रावल 12221 वोट लेकर तीसरे और कांग्रेस प्रत्याशी प्रसन्नी देवी 12017 वोट लेकर चौथे स्थान पर रही थी। वहीं 2014 के चुनाव में भाजपा के महीपाल ढांडा ने 62074 वोट लेकर आजाद उम्मीदवार धारा सिंह रावल को 36132 वोटों से हराया था। इस चुनाव में धारा सिंह रावल 25942 वोट लेकर दूसरे, इनेलो के निशान मलिक 23804 वोट लेकर तीसरे और कांग्रेस के खुशीराम जागलान 15247 वोट लेकर चौथे स्थान पर रहे थे। जबकि 2019 के चुनाव में भाजपा के महीपाल ढांडा ने 67086 वोट लेकर जजपा के देवेंद्र कादियान को 21961 वोटों से हराया था। इस चुनाव में देवेंद्र कादियान 45125 वोट लेकर दूसरे, आजाद प्रत्याशी संदीप खलीला 20393 वोट लेकर तीसरे, बसपा के बलकार मलिक 11619 वोट लेकर चौथे और कांग्रेस के ओमप्रकाश जैन 10679 वोट लेकर पांचवे स्थान पर रहे थे। पानीपत ग्रामीण हलके में इस बार चौथी बार विधानसभा चुनाव हुए है और इसमें दूसरे नंबर पर रहने वाले कांग्रेस प्रत्याशी सचिन कुंडू ने ग्रामीण हलके के पिछले तीन चुनाव को देखते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं कांग्रेस से बागी होकर आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडने वाले विजय जैन 43323 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे है।

Advertisement

Advertisement