हूडा कार्यालय पर आरडब्ल्यूए का धरना 18 फरवरी से : बलजीत सिंह
पानीपत, 4 फरवरी (हप्र)
पानीपत के हूडा सेक्टर 6, 7, 8, 13-17, 18, 24, 25, 29 व 40 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को पानीपत में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कोन्फीडरेशन के वरिष्ठ सदस्य एसके त्यागी ने की और संचालन जिला पानीपत के हूडा सेक्टरों के संयोजक बलजीत सिंह ने किया। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने सरकार व एचएसवीपी विभाग की आलोचना करते हुए कहा कि सेक्टरों में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है और जो सुविधाएं विभाग द्वारा पहले दी जा रही है, उनमें भी कटौती की जा रही है। बलजीत सिंह ने बताया कि पानीपत के हूडा सेक्टरों की समस्याओं व मांगों को लेकर पिछले माह 19 जनवरी को हूडा के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर टीएल सत्यप्रकाश को जिला पानीपत के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा था और सीए साहब से मूलभूत सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई थी, लेकिन आज तक भी कोई समाधान नहीं हुआ है। बैठक में फैसला लिया गया कि सेक्टरों में मूलभूत सुविधाओं को लेकर सेक्टर-18 स्थित हूडा कार्यालय पर 18 से लगातार तीन दिन तक धरना, प्रदर्शन किया जाएगा और धरने को प्रदेश स्तरीय कर दिया जाएगा।