रूस ने ब्रिटिश राजनयिकों पर जड़े जासूसी के आरोप
मॉस्को, 13 सितंबर (एजेंसी)
रूस के अधिकारियों ने छह ब्रिटिश राजनयिकों पर जासूसी का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मान्यता रद्द कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि ये राजनयिक कुछ सप्ताह पहले ही रूस छोड़ चुके हैं। वहीं, ब्रिटेन ने आरोपों को पूरी तरह से निराधार करार दिया।
रूस द्वारा ब्रिटिश राजनयिकों की मान्यता वापस लेने यह खबर ऐसे समय में आई है जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से बातचीत के लिए वाशिंगटन की यात्रा कर रहे हैं। रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने शुक्रवार को एक ऑनलाइन बयान में कहा कि राजनयिकों का मुख्य काम रूस पर रणनीतिक रूप से पराजय थोपना था और इसके लिए वे खुफिया जानकारी जुटाने व विध्वंसकारी गतिविधियों में लिप्त थे। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा, ‘ब्रिटिश दूतावास ने वियना समझौते का उल्लंघन किया है। उसने सारी हदें पार कर ली हैं। राजनयिक हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से विध्वंसक गतिविधियों में लिप्त थे।’ वहीं ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि एफएसबी द्वारा हमारे कर्मचारियों के खिलाफ आज लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।