‘सैनिकों के बदले उ. काेरिया को मिलीं रूसी मिसाइलें’
सियोल, 22 नवंबर (एजेंसी)
यूक्रेन के खिलाफ रूस की जंग के समर्थन में उत्तर कोरिया ने अपने सैनिक भेजे, जिसके बदले रूस ने कोरियाई देश को हवाई रक्षा मिसाइलें दी हैं। दक्षिण कोरिया के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही।
अमेरिका, दक्षिण कोरिया और यूक्रेन का कहना है कि उत्तर कोरिया ने अक्तूबर महीने में 10 हजार से ज्यादा सैनिकों को रूस भेजा था, जिसमें से कुछ हाल ही में लड़ाई में शामिल हुए हैं। राष्ट्रपति यूं सुक-योल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिन वोनसिक ने एक कार्यक्रम में बताया कि दक्षिण कोरिया ने पाया है कि रूस ने प्योंगयांग के हवाई रक्षा तंत्र को मजबूत बनाने के लिए मिसाइलें और अन्य उपकरण मुहैया कराए हैं। कई पर्यवेक्षकों का कहना है कि प्योंयांग को अपनी हवाई रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता महसूस हो रही है क्योंकि पिछले महीने उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर प्योंगयांग में प्रचार पत्रक गिराने का आरोप लगाया था। पर्यवेक्षकों के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने धमकी दी थी कि अगर फिर से पत्रक गिराए गए तो वह सैन्य कार्रवाई करेगा। हालांकि दक्षिण कोरिया की सेना ने इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि कथित ड्रोन उड़ानों के पीछे उसका हाथ था या नहीं। शिन ने कहा कि रूस ने उत्तर कोरिया को आर्थिक सहायता और विभिन्न सैन्य तकनीकें भी मुहैया कराई हैं, जिनमें कोरियाई राष्ट्र को अंतरिक्ष-आधारित निगरानी प्रणाली बनाने में मदद करने वाली तकनीक भी शामिल है।