मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानी में जहरीली चीज मिलाने की फैली अफवाह, 25 हजार लीटर की टंकी खाली कराई

12:28 PM Aug 14, 2024 IST

रविंदर शर्मा/निस, बरनाला, 14 अगस्त

Advertisement

गांव भोतना में वाटर वर्क्स की पानी की टंकी में जहरीली दवाई फैलने की अफवाह फैल गई। इससे गांव में अफरातफरी फैल गई। विभाग के मुलाजिमों तथा लोगों ने जहरीली दवा मिलाने की आशंका जताने के बाद गुरुद्वारे से घोषणा करवाई गई कि कोई भी टंकी का पानी न पिएं।

बता दें कि टंकी से 4500 लोग पानी पीते हैं। इस संबंधी एसएचओ टल्लेवाल ने बताया कि लोगों ने शक जताया है कि पानी की टंकी में पाइप तोड़कर जहरीली चीज मिलाने की कोशिश की गई है, किसी की शरारत हो सकती है, जांच में ऐसा कुछ नहीं पाया गया।

Advertisement

आसपास के सीसीटीवी की जांच की जा रही है। फिलहाल टंकी का सारा पानी खाली करवा दिया गया है। वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन विभाग के कर्मचारी करनैल सिंह ने कहा कि वह 8 साल से काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जहरीली चीज मिलाने की कोशिश की गई है क्योंकि चोरी की कोई वारदात सामने नहीं आई है। मोटरें चेक की तो पता चला कि मोटर से छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि 25 हजार लीटर की पानी की टंकी है जिसे खाली करवा दिया गया है।

Advertisement
Tags :
punjab newsपंजाब समाचार