पानी में जहरीली चीज मिलाने की फैली अफवाह, 25 हजार लीटर की टंकी खाली कराई
रविंदर शर्मा/निस, बरनाला, 14 अगस्त
गांव भोतना में वाटर वर्क्स की पानी की टंकी में जहरीली दवाई फैलने की अफवाह फैल गई। इससे गांव में अफरातफरी फैल गई। विभाग के मुलाजिमों तथा लोगों ने जहरीली दवा मिलाने की आशंका जताने के बाद गुरुद्वारे से घोषणा करवाई गई कि कोई भी टंकी का पानी न पिएं।
बता दें कि टंकी से 4500 लोग पानी पीते हैं। इस संबंधी एसएचओ टल्लेवाल ने बताया कि लोगों ने शक जताया है कि पानी की टंकी में पाइप तोड़कर जहरीली चीज मिलाने की कोशिश की गई है, किसी की शरारत हो सकती है, जांच में ऐसा कुछ नहीं पाया गया।
आसपास के सीसीटीवी की जांच की जा रही है। फिलहाल टंकी का सारा पानी खाली करवा दिया गया है। वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन विभाग के कर्मचारी करनैल सिंह ने कहा कि वह 8 साल से काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जहरीली चीज मिलाने की कोशिश की गई है क्योंकि चोरी की कोई वारदात सामने नहीं आई है। मोटरें चेक की तो पता चला कि मोटर से छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि 25 हजार लीटर की पानी की टंकी है जिसे खाली करवा दिया गया है।