मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘सड़क निर्माण के लिये 1.12 करोड़ रुपये करवाए मंजूर’

07:29 AM Jun 28, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव रणकौली में बृहस्पतिवार को ग्रामीणों से जनसमस्याओं बारे चर्चा करते पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 27 जून (हप्र)
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सतपाल सांगवान ने गांव रणकोली में जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों की सड़क समस्या को लेकर सांगवान ने कहा कि सड़क के निर्माण के लिए एक करोड़ 12 लाख रूपए मंजूर करवाए गये हैं। यह सड़क गांव ऊण से बाबा चंदू धाम तक वाया बौंदकला, रणकोली आदि तक बनवाई जाएगी। इसका कार्य शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा। साथ ही बिजली-पानी की समस्याओं के समाधान को लेकर विभागों के अधिकारियों से फोन पर बात की। पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों से चर्चा में कहा कि जनकल्याण के लिए भाजपा ने अनेक योजनाएं चलाई है। इन योजनाओं का आमजन अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतों के लिए समाधान प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है। ये समाधान शिविर जिला व उपमंडल स्तर पर लगाए जाते हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वे अपनी शिकायतें इन समाधान शिविरों से त्वरित निपटवा सकते हैं। पूर्व मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे खराब फसलों के मुआवजे के बारे में मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर इस समस्या का शीघ्र ही समाधान करवाएंगे। इस दौरान सुरजीत सिंह, ओमबीर सिह, सुनील, नरेश कुमार, जयवीर सिह, नरेन्द्र सिंह, कर्ण सिंह, सतबीर सिह, पिरथी सिंह, बहादर सिह, सुरेश, रमेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement