मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एथलेटिक्स में आरपीएस कोसली ने जीती ओवरऑल ट्राफी

07:36 AM Nov 05, 2024 IST
पदक जीत कर लौटे आरपीएस कोसली के खिलाड़ी खुशी जताते हुए। -हप्र

रेवाड़ी, 4 नवंबर (हप्र)
हाल ही में आरपीएस महेंद्रगढ़ विद्यालय में आयोजित इंटर आरपीएस चैंपियनशिप में कोसली शाखा ने ओवर ऑल ट्राफी पर कब्जा किया है। यह विशेष आयोजन संस्था के संस्थापक निर्देशक स्व. ओ.पी. यादव की स्मृति में आयोजित किया गया था जिसमें आरपीएस की विभिन्न शाखाओं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेल प्रतियोगिताओं में अनेक स्कूलों के खिलाड़ियों ने अपनी कला का प्रदर्शन बेहद अनुशासित व पूरे उत्साह से किया। इन प्रतियोगिताओं में आरपीएस कोसली के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल कर ओवरऑल ट्राफी अपने नाम की और विद्यालय का नाम रोशन किया।
यह रहे परिणाम : (अंडर- 17) 1500 मीटर दौड़ में हर्ष गहलोत ने प्रथम स्थान व राघव ने दूसरा स्थान, (अंडर- 17) 100 मीटर दौड़ में लकी ने प्रथम स्थान व 17 वर्ष से कम आयु की भूमिका ने दूसरा स्थान, (अंडर- 17) 200 मीटर दौड़ में लकी ने प्रथम स्थान, अतुल ने दूसरा स्थान, 17 वर्ष से कम आयु की लक्षिता ने 200 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान, अंडर- 19 की 200 मीटर दौड़ में अंशु ने दूसरा स्थान, अंडर- 17 की 800 मीटर दौड़ में हर्ष गहलोत ने प्रथम स्थान, हर्ष कुमार ने दूसरा स्थान, अंडर- 19 की 800 मीटर दौड़ में राघव ने दूसरा स्थान, 17 वर्ष से कम आयु की भूमिका ने 800 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान, अंडर- 17 लंबी कूद में जतिन ने दूसरा स्थान, अंडर 17 लंबी कूद में भूमिका ने दूसरा स्थान, 17 वर्ष से कम आयु के साहिल ने शॉटपुट में प्रथम स्थान, तनुजा ने तीसरा स्थान, अंडर- 17 100&4 मीटर रिले रेस में हर्ष कुमार, हर्ष गहलोत, लकी, अतुल ने पहला स्थान, अंडर- 19 100&4 मीटर रिले रेस में राघव, जतिन, कृष्ण, हितेश ने दूसरा स्थान, अंडर- 19 200&4 मीटर रिले रेस में लक्षिता, माही, अंशु, विनती ने दूसरा स्थान, रिले रेस (मिश्रित) 200&4 में लक्षिता, माही, लकी, हर्ष ने दूसरा स्थान, अंडर- 17 भाला फेंक में कृष ने प्रथम स्थान व मनीष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरस्कृत छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन पर संस्थान सीईओ मनीष राव और चेयरपर्सन डॉक्टर पवित्रा राव ने आरपीएस कोसली विद्यालय के प्रबंधक भगवान यादव, निदेशक हंसराज यादव व प्रबंधिका सुमन यादव के साथ- साथ शिक्षकों व छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना की।

Advertisement

Advertisement