For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोहतक वाले कांग्रेस नेता लोहारू, भिवानी का नहीं चाहते भला : दलाल

10:42 AM Sep 01, 2024 IST
रोहतक वाले कांग्रेस नेता लोहारू  भिवानी का नहीं चाहते भला   दलाल
लोहारू हलके के एक गांव में शनिवार को जनसभा को संबोधित करते वित्तमंत्री जेपी दलाल। -निस

लोहारू, 31 अगस्त (निस)
वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि रोहतक वाले कांग्रेस नेता लोहारू और भिवानी का भला नहीं चाहते। वे वोट लेने के लिए स्वार्थ की राजनीति करते हैं। वोट लेने के वक्त लोहारू और भिवानी याद आता है। वोट के वक्त बड़े-बड़े वादे करते हैं। पहले भी 10 साल उनका राज रहा, उन्होंने उस राज में लोहारू सहित जिला भिवानी के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार किया गया। लोहारू के किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी नहीं आने दिया। रोहतक वाले कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल का नाम मिटाना चाहते हैं, परंतु लोहारू और भिवानी की जनता उनके मनसूबे कभी भी कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि लोहारू में गुंडागर्दी सहन नहीं होगी। लोहारू की सरदारी अपने भले बुरे को जानती है इसलिए लोहारू के लोगों में जबरदस्त उत्साह और जोश है। लोहारू की जनता रिकार्ड मतों से कमल खिलाएगी। उन्होंने लोगो से अपील की कि थोड़ी सी ताकत और दे दो, लोहारू का 40 साल का खाया पिछला हक भी वापस ला दूंगा। जेपी दलाल शनिवार को लोहारू हलके के गांव ढिगावा, बारवास सहित कई गांवों में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोहारू हलके के विकास के चर्चे पूरे हरियाणा में चलते हैं। आज करोड़ो की राशि से लोहारू क्षेत्र की सभी नहरों को दोबारा निर्माण करवा कर टेल तक पूरा पानी किसानों को मिला है। आने वाले 5 साल में इससे भी ज्यादा विकास कार्य करवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि गत 15 साल से आपके सुख दुख में साथ रहा हूं। आगे भी आपके हकों के लिए लड़ता रहूंगा और लोहारू क्षेत्र को न केवल हरियाणा में बल्कि पूरे भारत वर्ष में एक आदर्श हलका बनाकर गरीब, किसान और मजदूर के जीवन की खुशहाली के लिए कार्य करता रहूंगा। लोहारू विधानसभा क्षेत्र में बिजली, पानी,सड़के, सिंचाई के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाओं में विस्तार हुआ है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement