Robotic Surgery 79 वर्षीय महिला का स्टेज 3 टॉन्सिल कैंसर सफलतापूर्वक इलाज
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 17 जनवरी
Robotic Surgery टॉन्सिल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना कर रही 79 वर्षीय महिला के जीवन में रोबोटिक सर्जरी ने नई उम्मीद जगाई। फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली में डॉ. कुलदीप ठाकुर के नेतृत्व में एक जटिल सर्जरी के जरिए स्टेज 3 टॉन्सिल कैंसर का सफल इलाज किया गया।
महिला बाएं टॉन्सिल पर एक न ठीक होने वाले घाव के साथ फोर्टिस हॉस्पिटल पहुंची थीं, जो पास के तालू तक फैल चुका था। यह स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि मरीज को भोजन चबाने में कठिनाई हो रही थी। इससे पहले उन्होंने एक अन्य अस्पताल में बायोप्सी करवाई, जिसमें सलिवरी ग्लैंड ट्यूमर की पहचान हुई।
डॉ. कुलदीप ठाकुर, कंसल्टेंट, हेड और नेक ऑनको-सर्जरी, ने मरीज की एमआरआई जांच में स्टेज 3 टॉन्सिल ट्यूमर की पुष्टि की। मरीज की सर्जरी में देरी से ट्यूमर बढ़ने और बोलने व सांस लेने में दिक्कतें आ सकती थीं।
तीन घंटे की Robotic Surgery
सर्जरी के दौरान, दा विंची एक्सआई रोबोट की मदद से ट्यूमर को पूरी तरह से हटाया गया और गले से ग्रंथियों को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया। यह प्रक्रिया पूरी तरह से मुंह के माध्यम से की गई। सर्जरी के तीन दिन बाद ही मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अंतिम हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट में भी ट्यूमर के पूर्ण निष्कासन की पुष्टि हुई।
Robotic Surgery के फायदे
डॉ. ठाकुर ने बताया कि परंपरागत सर्जरी की तुलना में रोबोटिक सर्जरी से: कम रक्तस्राव, तेज रिकवरी, कम दर्द, अस्पताल में कम भर्ती की आवश्यकता और जल्दी सामान्य जीवन जीने की क्षमता सुनिश्चित होती है। इस सर्जरी में 3डी कैमरे का उपयोग होता है, जो ऑपरेटिव क्षेत्र का विस्तृत दृश्य प्रदान करता है। रोबोटिक हाथों की 360-डिग्री गति शरीर के कठिन स्थानों तक पहुंचने में सक्षम बनाती है।
डॉ. ठाकुर ने जटिल हेड और नेक कैंसर के मामलों में व्यापक प्रशिक्षण लिया है। अब तक वे 1,000 से अधिक मरीजों की सफल सर्जरी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि हेड और नेक कैंसर का सही समय पर इलाज करना बेहद जरूरी है, जिससे मरीज को न केवल कैंसर से मुक्ति मिल सके, बल्कि वह जीवन की गुणवत्ता भी बनाए रख सके।