उग्राखेड़ी गांव में डकैती की वारदात का पर्दाफाश, 3 बदमाश गिरफ्तार
पानीपत, 17 अगस्त (हप्र)
पानीपत के सीआईए टू पुलिस ने गांव उग्राखेड़ी में हुई डकैती की वारदात का पर्दाफाश कर गिरोह के सरगना सहित तीन बदमाशों को काबू किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटे गए करीब 40 लाख कीमत के 50 तोले सोने के जैवरात व वारदात में प्रयोग कार व बाइक बरामद की है। सीआईए टू प्रभारी एसआई संदीप ने बताया कि थाना चांदनी बाग में गांव उग्राखेड़ी निवासी रविंद्र ने शिकायत में बताया था कि 4 अगस्त की देर रात को करीब 12.30 बजे 6 बदमाश दीवार फांदकर अंदर घुस आए और उसका सोते हुए का गला दबा लिया। उसकी गर्दन पर चाकू अड़ाकर हाथ बांध दिए। अलमारी से 40 हजार कैश व 10 तोले सोने के जेवर निकाल लिये। उसके बाद बदमाश उपरी मंजिल पर बने भाई नवदीप के कमरे में गए, वहां ताला तोडक़र 15 लाख कैश व 50 तोले सोने के जेवरात निकाल लिए। एसआई संदीप ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने मंगलवार को मिली सूचना पर दबिश देकर गिरोह के सरगना आरोपी मनीराम निवासी अलुपुर हाल विकास नगर, नसीब निवासी पिल्लू खेड़ा जींद, मनीष निवासी बिचपड़ी हिसार को काबू कर लिया।