घर में घुसकर हथियार के बल पर लूट
रोहतक, 5 सितंबर (निस)
पुलिस की एविटी स्टाफ की टीम ने मानसरोवर काॅलोनी में स्थित घर में घुसकर हथियार के बल पर हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से दो अन्य वारदात का भी खुलासा हुआ है।
उप पुलिस अधीक्षक गोरखपाल राणा ने बताया कि 21 अगस्त को रात के समय अज्ञात युवको द्वारा घर में घुसकर पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने बारे सूचना मिली। ओल्ड हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी निवासी कपिल की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया था।
कपिल के घर में दो अज्ञात युवक दाखिल हुए। युवकों ने कपिल की बेटी को डराया तथा गन प्वाइंट पर आभूषण व मोबाइल फोन लेकर मोटरसाइकिल पर मौके से फरार हो गये। पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश छापेमारी करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी अमित उर्फ अजय निवासी रतेरा जिला भिवानी व रमन निवासी सूर्य नगर गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि आरोपियो ने रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया। वारदात मे शामिल तीसरा आरोपी फरार चल रहा है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।