For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

लिफ्ट देकर युवक को लूटा, एटीएम से भी निकाले 45 हजार

08:37 AM Jun 06, 2024 IST
लिफ्ट देकर युवक को लूटा  एटीएम से भी निकाले 45 हजार
Advertisement

रेवाड़ी, 5 जून (हप्र)
कार में लिफ्ट लेना एक युवक को उस समय महंगा पड़ गया, जब बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर मोबाइल फोन छीन लिया और पासवर्ड पूछकर उसके एटीएम से 45 हजार रुपये की नगदी निकाल ली। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया है। समाचारों के अनुसार सीकर राजस्थान के सुवालाल मुवाल ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता करता है और फिलहाल राजस्थान के टपूकड़ा की एक सोसायटी में रहता है। बीती रात उसके घर से फोन आया तो वह जरूरी काम के लिए टपूकड़ा से अपने गांव जाने के लिए चल पड़ा। वह टपूकड़ा से धारूहेड़ा पहुंंचा और दिल्ली-जयपुर हाईवे के फ्लाईओवर पर खड़ा होकर वाहन का इंतजार करने लगा। उसी समय एक इनोवा कार उसके पास आकर रूकी और कार सवारों ने सीकर छोड़ देने के लिए ऑफर दी। वह कार में सवार हो गया। जिसमें से पहले से दो युवक बैठे हुए थे। जब कार 3 किलोमीटर आगे चली तो कार सवारों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसका मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड छीन लिये। तत्पश्चात उन्होंने धमकी देकर उससे पासवर्ड पूछकर उसके एटीएम कार्ड से 45 हजार रुपये निकलवा लिये। फिर उन्होंने उसे कार से धक्का देकर उतार दिया और फरार हो गए। उसने धारूहेड़ा थाना पुलिस को हुई वारदात की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों का अभी कोई सुराग नहीं मिला है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×