मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रोडवेज महाप्रबंधक को मिलेगा यूनियन का प्रतिनिधिमंडल

10:17 AM Mar 21, 2024 IST
यमुनानगर में हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की मीटिंग में भाग लेते सदस्य। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 20 मार्च (हप्र)
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित (इंटक) की बैठक प्रधान जगजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन सचिव सुखबीर सिंह ने किया। बैठक में इलेक्ट्रिकल बसो के संचालकों द्वारा परिचालकों के किए जा रहे शोषण पर चर्चा की गई और रोडवेज अधिकारियों से मांग की गई की शीघ्र अति शीघ्र इस और ध्यान दिया जाए। यूनियन के प्रधान जगजीत सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा इलेक्ट्रिकल सिटी बस सर्विस आरंभ की गई है। इन सिटी बस सर्विस पर परिचालक रोडवेज विभाग का है जबकि चालक बस संचालक द्वारा रखा गया है। उन्होंने बताया कि बस पर ड्यूटी देने वाले परिचालकों को सरकारी वर्दी की बजाय बस संचालक अपने निजी वर्दी डालने के लिए विवश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्राइवेट बस संचालकों को 62 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे देती है जबकि यमुनानगर में चल रही पांचों इलेक्ट्रिकल बच्चों की आमदनी प्रतिदिन लगभग 30 से 35 हजार रुपए ही है। इससे सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल महाप्रबंधक को मिलेगा। इस दौरान उनसे मांग की जाएगी कि कर्मचारियों को वर्दी व जूते के पैसे उपलब्ध करवाए जाए, मेडिकल बिलों का भुगतान जल्द करवाया जाए और एक साल से लंबित पड़ा टीए जारी करवाया जाए। इस मौके पर उपप्रधान विजय शर्मा, भवानी दत्त, पंकज कुमार, अवतार सिंह, श्रीकांत, अजय खान, विजयपाल, कर्मवीर एवं ज्ञान सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement