For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

156 धावकों ने 34 दिन में 40 हजार 75 किलोमीटर दौड़कर रचा इतिहास

12:08 PM Jun 02, 2024 IST
156 धावकों ने 34 दिन में 40 हजार 75 किलोमीटर दौड़कर रचा इतिहास
बहादुरगढ़ में शनिवार को 100 दिन के चैलेंज में भाग लेने वाले बीआरजी के धावक। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 1 जून (निस)
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (बीआरजी) के 156 धावकों ने 34 दिन में 40 हजार 75 किलोमीटर दौड़ पूरी करते हुए इतिहास रच दिया। धावकों ने एचडीओआर द्वारा (हेंड्रड डेज ऑफ रनिंग चैलेंज) में हिस्सा लिया है। यह चैलेंज 27 अप्रैल से 4 अगस्त तक चलेगा। इसमें न केवल पुरुष बल्कि महिलाएं और बच्चे भी भाग ले रहे हैं। यह चैलेंज ‘मिशन फिट बहादुरगढ़’ के तहत शहर के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया गया है। मिशन में लोगों को नशे से दूर रहने की भी सलाह दी जा रही है।
बीआरजी के सदस्य दीपक छिल्लर ने बताया कि इस चैलेंज मे प्रतिदिन कम से कम 2 किलोमीटर दौड़ना है ताकि लोग अपनी जिंदगी में कम से कम एक घंटा अपने शरीर के लिए निकालने का महत्व समझ सकें। प्रतिदिन कम से कम 2 किलोमीटर की रनिंग कर के एप पर रिकॉर्ड करना है। 100 दिन में सबसे ज्यादा दौड़ने वाले, साथ ही अच्छी गति वाले धावक को विजेता घोषित किया जाएगा। बीआरजी के धावक देश भर में अलग-अलग स्थानों पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। बहादुरगढ सेक्टर 9, एचएल सिटी, सेक्टर 6, शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह व अंबेडकर स्टेडियम में अपनी-अपनी रनिंग एक्टिविटी रिकॉर्ड करते हैं और एप के जरिये भेज देते हैं। उनकी रोज की रनिंग एक्टिविटी आल इंडिया लीडर बोर्ड पर अपडेट हो जाती है। महिलाओं में अक्साईनी शर्मा, किरण नरूला, प्रोफेसर गीता देवी, वंदना, संध्या, अमृत कौर, पूनम अग्रवाल, रेखा बेनीवाल, उर्मिला, अंजुमन कपूर, प्रोफेसर सुषमा सेहरावत, सोनिया राणा, अर्चना अग्रवाल, सुमन मलिक, रोमा चौधरी के अलावा अन्य भाग ले रही हैं। वहीं, सीनियर कैटेगरी 50+ में गोपीनाथ मोहन, राजकुमार के अलावा अन्य प्रतिदिन 10 किलोमीटर दौड़ लगाते हैं और युवाओं को फिटनेस सही रखने के लिए मोटिवेट करते रहते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×